ताज़ा-ख़बर

डुमरी प्रखंड के किसानों की समस्या का समाधान करें: गुमला विधायक भूषण तिर्की

रिपोर्ट: शनिरंजन 3 घंटे पहलेझारखण्ड

गुमला विधायक भूषण तिर्की ने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लगातार सदन में उठाने का काम किया है

डुमरी प्रखंड के किसानों की समस्या का समाधान करें: गुमला विधायक भूषण तिर्की

गुमला: गुमला विधायक भूषण तिर्की ने झारखंड विधानसभा में डुमरी प्रखंड के किसानों की समस्या को उठाया है। उन्होंने कहा कि डुमरी प्रखंड एक आकांक्षी प्रखंड है, लेकिन यहां के किसानों को अपनी जमीन के लिए रसीद कटवाने में काफी परेशानी होती है। उन्होंने बताया कि 1985-86 में हुए सर्वे में कई त्रुटियां हुईं, जिसके कारण किसानों की जमीन की मापी गलत हो गई।

उन्होंने कहा कि कई किसानों के जमीनों को तो सर्वे के दौरान चढ़ाया ही नहीं गया है। भूषण तिर्की ने कहा कि राजस्व विभाग के द्वारा किसी भी तरीके का सुधार नहीं किया जा रहा है। उन्होंने सदन से मांग की कि डुमरी प्रखंड में सर्वे के दौरान हुई त्रुटि को सुधार करते हुए किसानों का रसीद काटा जाए।

इससे पूर्व भी गुमला विधायक भूषण तिर्की ने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लगातार सदन में उठाने का काम किया है उन्होंने अपर शंकर जलाशय से किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने की मांग की थी, आईटीआई भवन में बच्चों की पढ़ाई शुरू करने की मांग को जोर से सदन में उठाने का काम किया था। साथी उन्होंने क्षेत्र की कई समस्याओं को सदन रखा है।

इन्हें भी पढ़ें.