ताज़ा-ख़बर

घरेलू विवाद ने ली दो जिंदगियां

रिपोर्ट: अकरम 17 घंटे पहलेझारखण्ड

पत्नी व बेटे की हत्या करने वाला पति गिरफ्तार

घरेलू विवाद ने ली दो जिंदगियां

बरवाडीह (लातेहार): छिपादोहर थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव में पत्नी और तीन वर्षीय बेटे की निर्मम हत्या के आरोपी पति मोहन लाल उरांव को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने गुरुवार रात इस वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया था। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त छैनी, खून से सने कपड़े, मिट्टी के नमूने, टूटी चूड़ियां, मंगलसूत्र के टुकड़े और 2500 रुपये नकद बरामद किए हैं।बरवाडीह एसडीपीओ भरत राम ने प्रेस वार्ता में बताया कि मृतका सोनामुनी देवी फैजाबाद (उत्तर प्रदेश) के ईंट भट्ठे में मजदूरी करती थी और 28 अगस्त को घर लौटी थी। आरोपी पति मोहन लाल उरांव उससे उसकी कमाई के पैसे मांग रहा था। पैसे नहीं देने पर गुस्से में उसने पत्नी पर नुकीले हथियार (छैनी) से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद तीन वर्षीय बेटे सूरज उरांव को भी मौत के घाट उतार दिया।पुलिस के अनुसार मोहन लाल ने अपने पांच वर्षीय बड़े बेटे सागर उरांव पर भी हमला करने का प्रयास किया, लेकिन बच्चे ने रोते हुए कहा मास्टर साहब कहते हैं कि बच्चों को नहीं मारना चाहिए, मुझे मत मारो। यह सुनकर आरोपी कुछ देर के लिए ठिठक गया और उसे छोड़कर घर से फरार हो गया।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मोहन लाल और सोनामुनी एक ही गांव के थे। दोनों पिछले पांच साल से साथ रह रहे थे और एक वर्ष पूर्व उन्होंने विवाह किया था। विवाह के बाद से ही उनके बीच घरेलू विवाद अक्सर होते रहते थे, जो इस दर्दनाक घटना की वजह बन गए। छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक रितेश कुमार राव, विकासेंदु, सहायक अवर निरीक्षक इंद्रिजीत तिवारी और आई आर बी के 04 पी ए टी 137 शस्त्रबल शामिल थे।

इन्हें भी पढ़ें.