ताज़ा-ख़बर

चाईबासा पुलिस और कोबरा की संयुक्त कार्रवाई में दो कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, हथियार-बारूद बरामद

रिपोर्ट: VBN News Desk9 घंटे पहलेअपराध

गिरफ्तार नक्सलियों ने किया बड़ा खुलासा - संगठन में महिलाओं का शोषण और जबरन गर्भपात करवाने का आरोप

चाईबासा पुलिस और कोबरा की संयुक्त कार्रवाई में दो कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, हथियार-बारूद बरामद

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम में झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान चाईबासा पुलिस और कोबरा 209 बटालियन ने संयुक्त कार्रवाई कर दो कुख्यात नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान सब जोनल कमेटी सदस्य संदीप उर्फ हिडिमा पाडेयाम और एरिया कमेटी सदस्य शिवा बोदरा उर्फ शिबु के रूप में हुई है। गुप्त सूचना के आधार पर सारंडा के जराईकेला थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने नक्सलियों के पास से एक पिस्टल, 11 कारतूस, दो मैगजीन, दो वॉकी-टॉकी, डेटोनेटर और आईईडी बनाने का सामान बरामद किया। दोनों पर 40 से अधिक नक्सल कांड दर्ज हैं। पकड़े गए नक्सलियों ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है। इनके अनुसार नक्सली संगठन के केन्द्रीय कमेटी सदस्य अनल उर्फ रमेश द्वारा महिला दस्ता सदस्यों का शारीरिक शोषण किया जाता है और कई का अवैध गर्भपात भी कराया गया है। पुलिस ने बताया कि शीर्ष नक्सली मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, अनल और अन्य अब भी कोल्हान व सारंडा क्षेत्र में सक्रिय हैं। उनके विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।

इन्हें भी पढ़ें.