ताज़ा-ख़बर

तालाब में तैरता मिला अज्ञात महिला का शव, इलाके में मचा हड़कंप

रिपोर्ट: MANISH 3 घंटे पहलेझारखण्ड

ईचागढ़ में हत्या की आशंका, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल

तालाब में तैरता मिला अज्ञात महिला का शव, इलाके में मचा हड़कंप

ईचागढ़ : सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र के रूगड़ी गांव स्थित एक तालाब से अज्ञात महिला का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तालाब में शव तैरता देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर थाना प्रभारी बिक्रम आदित्य पांडे दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस के अनुसार मृतका की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष बताई जा रही है। प्रथमदृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत होता है क्योंकि अंदेशा जताया जा रहा है कि महिला की हत्या कर शव को छुपाने की नियत से तालाब में फेंका गया होगा। शव का चेहरा पानी में लंबे समय तक रहने के कारण फूल और गल गया है जिससे पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने कहा कि घटना लगभग 6-7 दिन पुरानी हो सकती है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। शव की शिनाख्त और घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच तेज कर दी गई है।

इन्हें भी पढ़ें.