छिपादोहार में अवैध लकड़ी लदा एक पिकअप वैन जब्त,दो गिरफ्तार
दोनों आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

बरवाडीह (लातेहार): छिपादोहर पूर्वी वन प्रक्षेत्र की टीम ने अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में लकड़ी के साथ एक पिकअप वाहन को जब्त किया है। इस दौरान दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रजेश कांत जेना को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग पिकअप वाहन से अवैध सखुआ लकड़ी की तस्करी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर रेंजर अजय टोप्पो के नेतृत्व में प्रभारी वनपाल नवीन कुमार व अन्य वन कर्मियों की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छिपादोहर-लात मार्ग पर लाभर के समीप घेराबंदी की। कार्रवाई के दौरान टीम ने एक पिकअप वाहन को रोका,जिसकी तलाशी लेने पर उसमें चार अर्धनिर्मित सखुआ लकड़ी के दरवाजे और भारी मात्रा में सखुआ की सिल्ली बरामद हुई। मौके से लात निवासी अजय साव और वाहन के चालक सह पिकअप मालिक छोटेलाल साव को हिरासत में ले लिया गया। वन विभाग ने बरामद लकड़ी और पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वन विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में लकड़ी तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है। रेंजर ने स्पष्ट किया है कि अवैध तस्करी में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगा।