ताज़ा-ख़बर

सरायकेला साप्ताहिक हाट में लगी आग, झोपड़ीनुमा दुकानें जलकर राख, शरारती तत्वों पर जताया संदेह

रिपोर्ट: MANISH 2 दिन पहलेझारखण्ड

हालांकि इस घटना में जान-माल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।

सरायकेला साप्ताहिक हाट में लगी आग, झोपड़ीनुमा दुकानें जलकर राख, शरारती तत्वों पर जताया संदेह

सरायकेला : नगर क्षेत्र अंतर्गत साप्ताहिक हाट में रविवार रात 8:30 से 9:00 बजे के बीच भयानक अगलगी की घटना घटी जिसमें अस्थाई रूप से बने झोपड़ीनुमा दुकानें जलकर खाक हो गईं। हालांकि इस घटना में जान-माल का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार शुरुआत में कुछ लोगों ने आग को सुलगते देखा पर उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। धीरे-धीरे आग ने पूरे बाजार को अपनी चपेट में ले लिया और झोपड़ियां धू-धू कर जलने लगीं। यह बाजार हर शुक्रवार को ही सक्रिय रहता है लेकिन अस्थायी ढांचा हफ्तेभर बना रहता है। घटना की सूचना मिलते ही नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि शरारती तत्वों द्वारा यह आगजनी की गई है। उन्होंने नगर पंचायत से प्रभावित गरीब दुकानदारों को मुआवजा देने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। स्थानीय लोग भी इस घटना से आहत हैं और शरारती तत्वों पर नकेल कसने की मांग कर रहे हैं। वहीं प्रशासन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन घटना की जांच की जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें.