कर्नल सोफिया पर की गई भद्दी टिप्पणी बेहद शर्मनाक है,तत्काल देशद्रोह का मुकदमा हो:दानिएल किस्कू
झामुमो नेता दानिएल किस्कू ने मंत्री विजय शाह की बर्खास्तगी की मांग की है

पाकुड़ । झामुमो के वरिष्ट कार्यकर्ता दानिएल किस्कू ने कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी, बेहद शर्मनाक है, बीजेपी मंत्री विजय शाह को मंत्री मंडल से बर्खास्त करते हुए तत्काल देशद्रोह का मुकदमा होना चाहिए। भारतीय सेना पर गर्व और ऑपरेशन सिंदूर की नायिका कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह की आपत्तिजनक टिप्पणी ने राजनीति में भूचाल ला दिया है। दानिएल किस्कू ने कहा भारतीय सेना को और हौसला देने की आवश्यकता थी क्या सिर्फ माफ़ी काफी है? देश का मान हैं कर्नल सोफिया क़ुरैशी, उन पर इतनी भद्दी टिप्पणी बेहद शर्मनाक है. ऐसे बयानों पर भी जीरो टॉलरेंस की जरूरत है अब…सेना का सम्मान न छीनो–कर्नल किसी धर्म की नहीं, भारत देश की होती हैं।
दानिएल किस्कू ने कहा कि भाषा की मर्यादा, शब्दों की गरिमा और सभ्यता की सारी सीमाएं लांघते हुए बेशर्म मंत्री विजय शाह ने घिनौना और शर्मनाक बयान दिया है। देश की शान, हमारी वीर बहादुर अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी का अपमान पूरे भारत की नारी शक्ति का अपमान है। यदि भाजपा में थोड़ा सा भी देश प्रेम शेष हो और उसे नारी सम्मान की परवाह है तो ना सिर्फ विजय शाह से तुरंत इस्तीफा लेना चाहिए, बल्कि उस पर तत्काल देशद्रोह और नारी शक्ति के अपमान के लिए प्रकरण दर्ज होना चाहिए!