ताज़ा-ख़बर

रामनवमी को लेकर पलामू के हरिहरगंज, हुसैनाबाद, हैदरनगर और मोहम्मदगंज में फ्लैग मार्च

रिपोर्ट: Ashwini kumar Ghai7 दिन पहलेझारखण्ड

जुलूस मार्गों पर सीसीटीवी कैमरा लगाकर प्रशासन नजर रख रहा है। अंतराज्यीय सीमाओं पर भी विशेष नजर रखी जा रही है।

रामनवमी को लेकर पलामू के हरिहरगंज, हुसैनाबाद, हैदरनगर और मोहम्मदगंज में फ्लैग मार्च

पलामू। जिला प्रशासन ने रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिले के हरिहरगंज, हुसैनाबाद, हैदरनगर और मोहम्मदगंज में फ्लैग मार्च किया। मार्च में डीडीसी शब्बीर अहमद, अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, एसडीओ गौरांग महतो, प्रशिक्षु आईपीएस सह हुसैनाबाद एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब, प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी हैदरनगर दिव्यांश शुक्ला सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

उपायुक्त शशि रंजन ने कहा कि रामनवमी पर्व को लेकर पूरे जिले में व्यापक तैयारी की गई है। ड्रोन के माध्यम से नजर रखी जा रही है। वहीं जुलूस मार्गों पर सीसीटीवी कैमरा लगाकर प्रशासन नजर रख रहा है। अंतराज्यीय सीमाओं पर भी विशेष नजर रखी जा रही है।

वहीं पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने रामनवमी का जुलूस निर्धारित मार्ग से ही निकालने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन की टीम को शांति व्यवस्था बनाए रखने में लोग सहयोग करें। उन्होंने कहा कि रामनवमी पर्व को लेकर प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों की अतिरिक्त प्रतिनियुक्ति की गई है।

वहीं डीडीसी शब्बीर आलम ने कहा कि रामनवमी को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। बिहार राज्य से लगने वाली सीमाओं दंगवार, देवरी कला, कबरा कला आदि में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। दंगवार में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। आने जाने वाले सभी लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इन तत्वों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए ड्रोन जैसे आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जा रहा है, इससे शरारती तत्वों की पहचान करने और उनके खिलाफ समय पर कार्रवाई करने में मदद मिलेगी। पुलिस का यह प्रयास है कि रामनवमी के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो और सभी नागरिक शांतिपूर्वक त्योहार को मना सकें।

इन्हें भी पढ़ें.