उपायुक्त के सख्त निर्देश पर चांडिल में अवैध शराब के खिलाफ बड़ा एक्शन, चार महुआ शराब भट्टियां ध्वस्त
1100 किलो जावा महुआ नष्ट, 50 लीटर चुलाई शराब जब्त; जिला प्रशासन की जीरो टॉलरेंस नीति लागू

चांडिल : सरायकेला-खरसावां जिले में अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और बिक्री के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। उपायुक्त नितिश कुमार सिंह के स्पष्ट निर्देशों के आलोक में बुधवार को चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में विशेष सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व अधीक्षक उत्पाद क्षितिज मिंज ने किया। छापेमारी के दौरान चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नीलकंठ के समीप सोनरोडीह, हमसदा, रोला और जड़िगाड़ीह गांवों में संचालित कुल चार अवैध महुआ शराब भट्टियों (अड्डों) पर औचक कार्रवाई की गई। अभियान में लगभग 1100 किलोग्राम जावा महुआ बरामद किया गया, जिसे मौके पर ही विधिसम्मत तरीके से नष्ट कर दिया गया। इसके साथ ही भट्टियों से 50 लीटर तैयार चुलाई शराब भी जब्त की गई। प्रशासन द्वारा अवैध शराब अड्डा संचालकों के विरुद्ध झारखंड उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस संबंध में उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध शराब के विरुद्ध शून्य सहनशीलता नीति के तहत कार्रवाई की जा रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को संवेदनशील एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में निरंतर निगरानी रखते हुए नियमित और औचक छापेमारी अभियान जारी रखने के निर्देश दिए ताकि अवैध शराब के नेटवर्क को पूरी तरह समाप्त किया जा सके।