पूर्व मंत्री पर बॉडीगार्ड संग मारपीट और जातिसूचक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप
एफआईआर की तैयारी, पुलिस एसोसिएशन ने दी दखल, मंत्री बोले- सिर्फ डांटा था

लातेहार : जिले में राजनीतिक हलचल उस समय तेज हो गई जब पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी पर उनके ही बॉडीगार्ड के साथ मारपीट करने और जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने का गंभीर आरोप लगा। आरोप के बाद बॉडीगार्ड ने लातेहार थाना में एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी शुरू कर दी है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस एसोसिएशन के पदाधिकारी भी थाने पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली। सूत्रों के अनुसार घटना के बाद दोनों बॉडीगार्ड की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई जिसमें शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई। इस बीच पूर्व मंत्री त्रिपाठी ने खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि मैंने सिर्फ डाँटा था दरअसल बॉडीगार्ड अब ड्यूटी नहीं करना चाहते थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार मामले की लिखित शिकायत मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं राजनीतिक गलियारों में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। आरोप और सफाई के बीच अब सबकी नजरें पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं कि क्या पूर्व मंत्री के खिलाफ आधिकारिक तौर पर एफआईआर दर्ज होती है या मामला समझौते की ओर बढ़ता है।