ताज़ा-ख़बर

मनातू थाना क्षेत्र में 10 एकड़ अवैध अफीम की फसल नष्ट

रिपोर्ट: Ashwini kumar Ghai38 दिन पहलेझारखण्ड

इस मामले में अग्रिम कानूनी कार्रवाई जारी है

मनातू थाना क्षेत्र में 10 एकड़ अवैध अफीम की फसल नष्ट

मनातू (पलामू) : मनातू थाना अंतर्गत ग्राम केदल स्थित वन भूमि में अवैध रूप से की जा रही अफीम की खेती के विरुद्ध प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की गई। मनातू पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीम ने ट्रैक्टर एवं रोटावेटर की सहायता से करीब 10 एकड़ में लगी इस अवैध फसल को पूरी तरह नष्ट कर दिया।

यह कार्रवाई प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस बल एवं वन विभाग की देखरेख में संपन्न हुई। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध मादक पदार्थों की खेती एवं तस्करी को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस मामले में अग्रिम कानूनी कार्रवाई जारी है और दोषियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन द्वारा क्षेत्र के नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि समाज को नशा मुक्त बनाया जा सके।

इन्हें भी पढ़ें.