गम्हरिया: भीषण गर्मी में पेयजल संकट, ग्रामीणों की हालत पस्त, जल सहिया की लचर व्यवस्था उजागर
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि आस-पास के क्षेत्रों में बिजली की कोई समस्या नहीं है।

गम्हरिया : छोटा गम्हरिया पंचायत के ग्रामीणों ने गहरी चिंता जताते हुए बताया कि पिछले चार दिनों से क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति लगभग पूरी तरह से ठप पड़ी हुई है। सामान्य दिनों में भी केवल 40 मिनट के लिए ही जलापूर्ति होती है और अब वह भी नहीं हो रही है। इससे ग्रामीणों विशेषकर महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। महिलाएं चापाकलों से पानी लाकर घर का कामकाज किसी तरह संभाल रही हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभाग केवल 10 से 30 मिनट की जलापूर्ति करता है, लेकिन बिल समय पर वसूला जाता है। गौरतलब है कि झारखंड सरकार की ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना के तहत कई पंचायत क्षेत्रों में जल आपूर्ति की जाती है। बावजूद इसके विभागीय लापरवाही और गर्मी के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जब इस मामले पर कार्यपालक अभियंता जेसन होरो से संपर्क किया गया तो उन्होंने मामले की जानकारी से अनभिज्ञता जताई। बाद में छोटा गम्हरिया पंचायत की जलसहिया से संपर्क कर बताया गया कि बिजली आपूर्ति बाधित होने से जलापूर्ति रुकी है। हालांकि स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि आस-पास के क्षेत्रों में बिजली की कोई समस्या नहीं है। अंत में अभियंता ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए जल्द समाधान का आश्वासन दिया और संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देने की बात कही है। भीषण गर्मी में जल संकट से जूझ रहे ग्रामीण अब त्वरित समाधान की आस लगाए बैठे हैं।