ताज़ा-ख़बर

गम्हरिया थाना पुलिस ने गोप होटल चोरी कांड का किया उद्भेदन, छह नाबालिग गिरफ्तार

रिपोर्ट: MANISH 18 घंटे पहलेअपराध

गम्हरिया थाना अंतर्गत सालडीह मोड़ स्थित गोप होटल में हुई चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है।

गम्हरिया थाना पुलिस ने गोप होटल चोरी कांड का किया उद्भेदन, छह नाबालिग गिरफ्तार

गम्हरिया : सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत सालडीह मोड़ स्थित गोप होटल में हुई चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। गम्हरिया थाना कांड संख्या 64/25 दिनांक 19 जून 2025 के तहत दर्ज मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल छह नाबालिगों को पकड़ा है। पूछताछ के क्रम में उनकी निशानदेही पर गोप होटल से चोरी किए गए सभी सामानों की बरामदगी की गई है। बरामद सामानों में सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर, वाई-फाई राउटर और एक एलईडी टीवी शामिल है। पुलिस ने बताया कि सभी नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। यह कार्रवाई भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 334(2) और 303(2) के अंतर्गत की गई है। थाना प्रभारी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि गम्हरिया थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण हेतु लगातार गश्ती और छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें.