चैनपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म

Report by shani ranjan
चैनपुर-: चैनपुर थाना क्षेत्र के मालम पंचायत की एक गांव की 15 वर्षीय नाबालिग 9वीं कक्षा की जनजातीय समुदाय की छात्रा के साथ गुमला के एक होटल में सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्रा चैनपुर के चर्च रोड में किराए का घर लेकर चैनपुर के स्कूल में नवीं कक्षा में पढ़ती थी। मंगलवार को आकाश कुजूर का जन्मदिन था। जिसे मनाने के लिए ठग-फुसलाकर उसे गुमला ले गए पीड़िता के साथ उसकी एक सहेली भी थी जो स्कूल से ही आकाश कुजूर, अमन टोप्पो, आनंद राहुल बड़ा, और रोहित के साथ गुमला चले गए। जहां उन लोगों ने होटल लिया। पीड़िता ने बताया कि जन्मदिन मनाने के बाद आकाश कुजूर, अमन टोप्पो, और राहुल बड़ा ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि उसकी सहेली और रोहित दूसरे कमरे में थे। बचने का काफी प्रयास करने के बावजूद, तीन लोगों ने मिलकर उसके साथ दरिंदगी की। इसके बाद मंगलवार की रात आकाश पीड़िता को लेकर अपने घर आ गया और उसे रात भर अपने घर में ही रखा। बुधवार को काफी मिन्नत करने के पर उसने पीड़िता को छोड़ दिया। जिसके बाद पीड़िता अपने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। गुरुवार को चैनपुर थाना में घटना के संबंध में लिखित शिकायत की गई। घटना के संबंध में चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी ने बताया कि नाबालिग बच्ची को ठग-फुसलाकर गुमला लेजाकर तीन युवकों ने दुष्कर्म किया है। उन्होंने बताया कि दो युवक रोहित और आनंद ने आरोपियों का साथ दिया है। उन्होंने बताया कि शनिवार को आरोपी रोहित और राहुल बड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि तीन अन्य फरार हैं, जिन्हें भी जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।