ताज़ा-ख़बर

जैक बोर्ड में पाकुड़ में बेटियों ने मारी बाजी 95.2% अंक लाकर प्रिया रानी बनी डिस्ट्रिक टॉपर

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार1 दिन पहलेझारखण्ड

कहा, सिविल सर्विस की तैयारी कर करेंगे देश सेवा

जैक बोर्ड में पाकुड़ में बेटियों ने मारी बाजी 95.2% अंक लाकर प्रिया रानी बनी डिस्ट्रिक टॉपर

पाकुड़। जैक द्वारा मंगलवार को जारी की गई मैट्रिक के रिजल्ट में पाकुड़ जिले में प्रिया रानी ने 95.2 प्रतिशत सबसे अधिक अंक 476 लाकर पहला स्थान हासिल किया है। उत्क्रमित हाई स्कूल माहुलबोना की छात्रा प्रिया रानी को कुल 476 अंक हासिल हुई है। दूसरे स्थान पर मॉडल इंटर हाई स्कूल हिरणपुर की छात्रा किरण कुमारी ने 94% 8 अंक हासिल किया है।

तीसरे स्थान पर अपग्रेड हाई स्कूल अंजना पाकुड़ को 94.8 अंक मिले हैं। चौथे स्थान पर अपग्रेड हाई स्कूल फुलझंझरी पाकुड़ के छात्र देवाशीष माल को 94.6 अंक हासिल हुई है। वही पांचवा स्थान पर मॉडल इंटर स्कूल हिरणपुर की छात्रा स्वीटी राज को 94.2 अंक हासिल हुई है। ओवरऑल पाकुड़ में टॉप 21 छात्रों में लड़कियां ही इस बार बाजी मारी है। पाकुड़ की टॉपर छात्र रही प्रिय रानी ने बताया कि फिलवक्त वह आईआईटी की तैयारी कर रही है और आगे चलकर सिविल सेवा परीक्षा की कंप्लीट देश और समझ की सेवा करना चाहती है। प्रिया रानी ने सेल्फ स्टडी करके इस मुकाम और कामयाबी को हासिल किया है। हालांकि उनके माता-पिता का उन्हें मार्गदर्शन मिला है।

प्रिया के पिता स्वयं माहुलबोना हाई स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत है और अपनी बेटी की इस कामयाबी और सफलता को लेकर खुद और विद्यालय का नाम रोशन होने पर गौरवान्वित महसूस करने की बात कही है। हालांकि पाकुड़ जिला प्रशासन के मुखिया एवं उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के अथक परिश्रम और मेहनत का परिणाम है कि पाकुड़ जिला इस बार राज्य में दूसरा स्थान हासिल करने में एक नया रिकॉर्ड कायम किया है जो अपने आप में पाकुड़ के लिए गर्व का विषय है।

इन्हें भी पढ़ें.