याट्स 2025 का ग्रैंड फिनाले, ओडिशा के विज्ञान मंत्री ने टाटा स्टील यंग एस्ट्रोनॉमर टैलेंट सर्च के 30 विजेताओं को किया सम्मानित
आज के स्टारगेजर, कल के गगननॉट - याट्स 2025 में 76,700 से अधिक छात्रों की भागीदारी, विज्ञान प्रतिभाओं को मिला नया मंच

भुवनेश्वर : ओडिशा के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण चंद्र पात्रा ने शनिवार को टाटा स्टील यंग एस्ट्रोनॉमर टैलेंट सर्च (याट्स) 2025 के ग्रैंड फिनाले में राज्यभर के शीर्ष 30 विजेताओं को सम्मानित किया। यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम टाटा स्टील द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत पठानी सामंत तारामंडल, भुवनेश्वर के सहयोग से आयोजित किया गया। याट्स का 19वां संस्करण ओडिशा के महान खगोलशास्त्री पठानी सामंत की विरासत को समर्पित रहा। इस वर्ष राज्यभर से 76,700 से अधिक छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिनमें से 60 फाइनलिस्टों में 30 प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया गया। 2007 में शुरू हुई इस पहल से अब तक 4.7 लाख से अधिक छात्र लाभान्वित हो चुके हैं। सम्मान समारोह में मंत्री श्री पात्रा ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में विज्ञान और अंतरिक्ष अनुसंधान के प्रति आत्मविश्वास और जिज्ञासा पैदा करता है। उन्होंने विश्वास जताया कि ये युवा प्रतिभाएं भविष्य में ओडिशा और देश का नाम रोशन करेंगी। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी) श्रीमती चित्रा अरुमुगम, विधायक दुष्मंत कुमार स्वाइन, टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट डी.बी. सुंदरा रामम सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। विशेषज्ञों ने अंतरिक्ष विज्ञान में करियर की संभावनाओं पर भी मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम की थीम आज के स्टारगेजर, कल के गगननॉट रही। चयनित 30 विजेता जल्द ही इसरो के प्रमुख केंद्रों का दौरा करेंगे जिससे उन्हें भारत के अत्याधुनिक अंतरिक्ष अनुसंधान को नज़दीक से देखने का अवसर मिलेगा।