गुवाहाटी : तीन नई ट्रेनों का शुभारंभ, एक नया रेल ओवर ब्रिज और एनआईईएलआईटी को मानित विश्वविद्यालय का दर्जा
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।

जमशेदपुर (बरुन) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेल संपर्क सुधारने के दृष्टिकोण के तहत, गुवाहाटी से तीन नई ट्रेनों का शुभारंभ और टेटेलिया स्टेशन पर एक नए रेल ओवर ब्रिज (ROB) को राष्ट्र को समर्पित किया गया। इस अवसर पर असम के राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, मुख्यमंत्री डॉ. हिमंता बिस्वा सरमा, रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव, और विदेश व कपड़ा राज्य मंत्री श्री पवित्र मार्घेरिटा उपस्थित रहे। इनके साथ ही नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के महाप्रबंधक श्री चेतन कुमार श्रीवास्तव और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
एनआईईएलआईटी और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के बीच समझौता ज्ञापन
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। एनआईईएलआईटी, जो इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत एक प्रमुख संस्थान है, को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा "मानित विश्वविद्यालय" का दर्जा दिया गया है। यह संस्थान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, सेमीकंडक्टर डिजाइन, साइबर सुरक्षा, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, मशीन लर्निंग और ब्लॉकचेन जैसी उभरती तकनीकों में स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी कार्यक्रम प्रदान करेगा।
तीन नई ट्रेनों का उद्घाटन किया गया
- 55818/55817 गुवाहाटी-न्यू बोंगाईगांव डेली पैसेंजर
- 15911/15912 तिनसुकिया-नाहरलागुन त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस
- 12047/12048 गुवाहाटी-नॉर्थ लखीमपुर द्वि-साप्ताहिक जन शताब्दी एक्सप्रेस
रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ये सेवाएं असम और आसपास के क्षेत्रों में यात्रियों के लिए बेहतर यात्रा विकल्प प्रदान करेंगी और क्षेत्रीय संपर्क को मजबूत करेंगी।
कोकराझार में नया एफएम ट्रांसमीटर लॉन्च
आकाशवाणी कोकराझार के नए एफएम ट्रांसमीटर का उद्घाटन भी किया गया। यह ट्रांसमीटर धुबरी, बोंगाईगांव और चिरांग जिलों सहित 30 लाख से अधिक निवासियों को उच्च गुणवत्ता वाली एफएम प्रसारण सेवाएं प्रदान करेगा। रेल मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्वोत्तर क्षेत्र में रेलवे ढांचे के विकास के लिए वार्षिक बजटीय आवंटन 2009-14 की तुलना में इस वर्ष पांच गुना अधिक किया गया है।
नवीनता और विकास का संदेश
इस कार्यक्रम ने क्षेत्रीय विकास और डिजिटल शिक्षा में सुधार की दिशा में एक नया कदम रखा है। इसे न केवल क्षेत्रीय संपर्क बल्कि डिजिटल तकनीक और शिक्षा के क्षेत्र में भी बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।