सरायकेला सदर अस्पताल में खान मजदूरों के लिए हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित, विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने की स्वास्थ्य जांच
स्वास्थ्य जांच शिविर से मजदूरों को मिलेगा लाभ, मजदूरों के स्वास्थ्य की सुरक्षा प्राथमिकता : डीजीएमएस

सरायकेला : डीजीएमएस (डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ माइंस सेफ्टी), चाईबासा की ओर से सरायकेला जिले के सभी खान मजदूरों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह कैंप सरायकेला सदर अस्पताल में आयोजित हुआ जिसमें खान मजदूरों की सिलिकोसिस जांच सहित संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस हेल्थ चेकअप कैंप में विभिन्न प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थानों के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने खान मजदूरों की जांच की। प्रमुख डॉक्टरों में डॉ. ए.के. अग्रवाल (सेल, एसएआईएल), डॉ. एस.डी.एन. शर्मा (यूसीआईएल) तथा डॉ. रौशन फ्रांसिस हेम्ब्रम (ईएसआईसी अस्पताल, आदित्यपुर) शामिल हुए। इन डॉक्टरों की टीम ने मजदूरों के फेफड़ों की जांच, सांस संबंधी समस्याएं, शीलकोसिस रोग की पहचान और अन्य स्वास्थ्य परीक्षण किए। डीजीएमएस, चाईबासा के क्षेत्रीय निदेशक राकेश मिश्रा ने बताया कि यह जांच शिविर जिले के स्टोन माइंस (पत्थर खदानों) में काम करने वाले मजदूरों के लिए विशेष रूप से आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार का डीजीएमएस विभाग खान में कार्यरत मजदूरों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए समर्पित है। हमारा मुख्य उद्देश्य खान में काम करने वाले सभी मजदूरों के स्वास्थ्य की प्राथमिकता देना और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इसी उद्देश्य से यह हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किया गया है। इस शिविर के माध्यम से खदानों में काम करने वाले मजदूरों को निशुल्क स्वास्थ्य जांच, बीमारियों की प्रारंभिक पहचान और उचित चिकित्सकीय सलाह दी गई। इस तरह के हेल्थ कैंप से मजदूरों की सुरक्षा और स्वास्थ्य में सुधार होगा और वे जागरूक भी होंगे। डीजीएमएस, चाईबासा द्वारा आगे भी इस तरह के स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि खान मजदूरों की सेहत का ध्यान रखा जा सके।