ताज़ा-ख़बर

सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर भीषण सड़क दुर्घटना, दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

रिपोर्ट: MANISH 25 दिन पहलेझारखण्ड

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, घायलों की हालत गंभीर, किया गया रेफर

सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर भीषण सड़क दुर्घटना, दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

सरायकेला : थाना अंतर्गत सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार देर शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरायकेला निवासी अनमोल कुमार साहू अपनी बाइक से सरायकेला की ओर लौट रहे थे जबकि जमशेदपुर के बारीडीह निवासी आशु झा अपनी बाइक से जमशेदपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान गौरांगडीह गांव के समीप दोनों बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को सड़क किनारे से उठाया और रोड एंबुलेंस बुलाकर सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं से स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ रही है। लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा उपायों को मजबूत करने और यातायात नियमों के कड़े पालन की मांग की है।

इन्हें भी पढ़ें.