ताज़ा-ख़बर

बरवाडीह में अवैध ईंट भट्ठों का चल रहा कारोबार, खनन विभाग ने दिए जांच के निर्देश

रिपोर्ट: अकरम 16 दिन पहलेअपराध

एक चिमनी ईंट भट्ठे को खनन विभाग से छह लाख ईंट बनाने के लिए लाइसेंस मिला है, लेकिन इस लाइसेंस के आड़ में भट्ठे संचालक कई लाख अतिरिक्त ईंटें बना रहे हैं।

बरवाडीह में अवैध ईंट भट्ठों का चल रहा कारोबार, खनन विभाग ने दिए जांच के निर्देश

बरवाडीह, लातेहार : बरवाडीह प्रखण्ड क्षेत्र में अवैध ईंट भट्ठों का कारोबार बेखौफ तरीके से चल रहा है, जिसमें चिमनी और बंगला ईंट भट्ठे प्रमुख रूप से शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, मुर्गीडीह, चपरी, लुहूर, पैरा, उक्कामांड समेत अन्य इलाकों में अवैध तरीके से ईंटों का निर्माण और बिक्री हो रही है, जबकि विभागीय स्तर पर इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है। अवैध ईंट भट्ठों के संचालन के लिए गलत तरीके से मिट्टी का उत्खनन किया जा रहा है और लाखों की संख्या में ईंटों की बिक्री की जा रही है। एक चिमनी ईंट भट्ठे को खनन विभाग से छह लाख ईंट बनाने के लिए लाइसेंस मिला है, लेकिन इस लाइसेंस के आड़ में भट्ठे संचालक कई लाख अतिरिक्त ईंटें बना रहे हैं। इसके साथ ही, ईंट खरीदने वाले उपभोक्ताओं को चालान रसीद भी नहीं दी जा रही, जिससे सरकार के लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। खनन विभाग के डीएमओ मो. नदीम सफी ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए बरवाडीह सीओ को अवैध ईंट भट्ठों और गलत तरीके से ईंट निर्माण व बिक्री की जांच करने का निर्देश दिया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद संबंधित ईंट भट्ठा संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें.