ताज़ा-ख़बर

आदित्यपुर के भाटिया बस्ती में स्कूल के पास अवैध स्क्रैप टाल, चोरी के रेलवे व औद्योगिक सामान की खरीद-फरोख्त पर सवाल

रिपोर्ट: MANISH 5 घंटे पहलेझारखण्ड

भाटिया बस्ती में कथित अवैध स्क्रैप कारोबार, स्थानीय लोगों ने पुलिस-प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की

आदित्यपुर के भाटिया बस्ती में स्कूल के पास अवैध स्क्रैप टाल, चोरी के रेलवे व औद्योगिक सामान की खरीद-फरोख्त पर सवाल

आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र से सटे आदित्यपुर थाना अंतर्गत भाटिया बस्ती स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के समीप एक स्क्रैप टाल को लेकर गंभीर आरोप सामने आए हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह स्क्रैप टाल जमशेदपुर के बागबेड़ा निवासी संतोष शर्मा उर्फ विनय शर्मा द्वारा संचालित किया जा रहा है जहां रेलवे और औद्योगिक इकाइयों से चोरी किए गए लोहे, तांबे और अन्य कीमती धातुओं की अवैध खरीद-फरोख्त होती है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार यहां गैस कटर से भारी लोहे की प्लेटों और सरियों की कटिंग की जाती है जिनके चोरी का होने की आशंका जताई जा रही है। आरोप है कि टाल परिसर में सरकारी नलकूप के हिस्से, मोटरसाइकिल-साइकिल के पुर्जे और अन्य संदिग्ध सामग्री भी देखी गई है। लोगों का कहना है कि यह गतिविधि स्कूल जैसे संवेदनशील स्थान के पास चल रही है जिससे सुरक्षा और कानून-व्यवस्था पर भी खतरा है। यह भी आरोप लगाए जा रहे हैं कि संचालक का अन्य कथित स्क्रैप कारोबारियों से संपर्क रहा है और इसी कारण वह दबंगई से काम करता है। स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने जिला प्रशासन और पुलिस से मांग की है कि फैक्ट्री एक्ट, पर्यावरण नियम, खाद्य-सुरक्षा नहीं बल्कि औद्योगिक सुरक्षा, चोरी की संपत्ति (IPC) और स्क्रैप डीलर रजिस्ट्रेशन नियमों के तहत तत्काल जांच कर कार्रवाई की जाए। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए तो इस तरह के कथित अवैध कारोबार और बढ़ेंगे। अब निगाहें पुलिस-प्रशासन पर टिकी हैं कि वह जांच कर सच्चाई सामने लाए और दोष पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करे।

इन्हें भी पढ़ें.