टीम इंडिया 29 मई तक पहुंच जाएगी इंग्लेंड , अनिल पटेल बने मैनेजर
टीम इंडिया इस बार चैंपियन बनने को कोई कोर कसर नहीं छोड़ने वाली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के टीमें 7 जून से ओवल में फाइनल में भिड़ेंगी.
भारतीय क्रिकेट टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने को तैयार है. टीम इंडिया इस बार चैंपियन बनने को कोई कोर कसर नहीं छोड़ने वाली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के टीमें 7 जून से ओवल में फाइनल में भिड़ेंगी. इस बहु प्रतिक्षित मुकाबले से पहले इउउक ने बड़ा ऐलान किया है. इउउक ने टीम इंडिया के लिए नए मैनेजर की नियुक्ति की है जिसका सक्सेस रेट सौ फीसदी है. अनिल पटेल को टीम इंडिया का मैनेजर नियुक्त किया है. अनिल पटेल गुजरात क्रिकेट संघ के सचिव हैं. वह पहले भी टीम इंडिया के मैनेजर रह चुके हैं. साल 2017, 2018 और 2019 में पटेल भारतीय टीम के मैनेजर रहे हैं. अनिल पटेल के मैनेजर पद पर रहते टीम इंडिया ने 9 सीरीज खेले और सभी में भारतीय टीम इंडिया ने बाजी मारी. यानी पटेल का सक्सेस रेट 100 फीसदी है. टीम इंडिया में शामिल सभी खिलाड़ी 29 मई तक इंग्लैंड पहुंच जाएंगे. इस समय भारतीय खिलाड़ी कढछ में व्यस्त हैं. भारत ने 18 मैच खेलने के बाद फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. टीम इंडिया ने इस दौरान 10 टेस्ट जीते. 5 में उसे हार मिली वहीं 3 टेस्ट ड्रॉ रहे. भारतीय टीम को पिछली बार फाइनल में न्यूजीलैंड से हार मिली थी. इस बार टीम इंडिया पुरानी गलतियों को नहीं दोहरा चाहेगी।