राजस्व संग्रहण में तेजी लाने के निर्देश, अपर उपायुक्त ने की म्यूटेशन व उत्तराधिकार मामलों की गहन समीक्षा
समयबद्ध राजस्व वसूली और पारदर्शी भूमि प्रबंधन पर प्रशासन सख्त, विभागवार कार्ययोजना के आदेश

सरायकेला-खरसावां : जिला समाहरणालय सभागार में अपर उपायुक्त जयवर्धन कुमार की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण, म्यूटेशन एवं उत्तराधिकार से जुड़े कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, एलआरडीसी, जिला परिवहन पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में विभागवार राजस्व प्राप्ति की समीक्षा करते हुए अपर उपायुक्त ने वार्षिक एवं मासिक लक्ष्यों के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास योजनाओं के सुचारु क्रियान्वयन के लिए राजस्व संग्रहण में कोई शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए सभी विभागों को ठोस और समयबद्ध कार्ययोजना लागू करने के निर्देश दिए गए। वाणिज्य कर, परिवहन, खनन, निबंधन, मत्स्य, उत्पाद, नगर निकाय एवं विद्युत विभाग को लक्ष्य प्राप्ति के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए गए। अवैध खनन, अवैध शराब, विद्युत चोरी और यातायात नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए। राजस्व अंचलों की समीक्षा में लंबित ऑनलाइन म्यूटेशन, सीमांकन और लगान मामलों के शीघ्र निष्पादन का आदेश दिया गया। 30 प्रतिशत से कम लगान वसूली वाले कर्मियों को शोकॉज किया गया। अपर उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि पारदर्शिता, जवाबदेही और समयबद्ध निष्पादन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।