ताज़ा-ख़बर

झारखंड से चमका जमशेदपुर का सितारा, कदमा के आर्यन मिश्र बने जेईई मेन 2025 के स्टेट टॉपर, देशभर में हासिल किया 40वां रैंक

रिपोर्ट: VBN News Desk7 दिन पहलेझारखण्ड

99.99 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर रचा कीर्तिमान, डीएवी स्कूल व परिजनों में खुशी की लहर

झारखंड से चमका जमशेदपुर का सितारा, कदमा के आर्यन मिश्र बने जेईई मेन 2025 के स्टेट टॉपर, देशभर में हासिल किया 40वां रैंक

जमशेदपुर : झारखंड की शैक्षणिक प्रतिष्ठा में एक और सितारा जुड़ गया है। कदमा स्थित दिंदली एन्क्लेव निवासी डीएवी पब्लिक स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र आर्यन मिश्र ने जेईई मेन 2025 में राज्य टॉपर बनकर झारखंड का नाम रौशन किया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा घोषित परिणाम में आर्यन ने 99.99 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया रैंक 40वीं हासिल की है। आर्यन की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उसके घर और स्कूल में जश्न का माहौल है। उसके पिता अखिलेश मिश्र जो टाटा स्टील के आईबीएमडी विभाग में चीफ पद पर कार्यरत हैं और माँ नीतू मिश्र जो एक गृहिणी हैं ने मिठाई खिलाकर बेटे को आशीर्वाद दिया। आर्यन पहले भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुका है। वर्ष 2025 की सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में वह स्कूल का सेकेंड टॉपर था। अब उसका पूरा फोकस जेईई एडवांस्ड की तैयारी पर है। उसका सपना आईआईटी में कंप्यूटर साइंस से बीटेक करना और आगे चलकर वैज्ञानिक बन देश के लिए कार्य करना है। आर्यन का मानना है कि पढ़ाई को कभी बोझ न बनाएं और समय का सदुपयोग करें। वह मोबाइल का उपयोग सवालों के समाधान के लिए करता है और थकान मिटाने के लिए कॉमेडी सीरियल देखता है। उसने छात्रों को सलाह दी कि वे टीचर्स से लगातार मार्गदर्शन लेते रहें और बिना तनाव के पढ़ाई करें सफलता निश्चित मिलेगी। डीएवी स्कूल के शिक्षक अमित आचार्य ने आर्यन की तारीफ करते हुए कहा कि वह बेहद अनुशासित और समर्पित छात्र रहा है। उसकी मेहनत, लगन और संयम ने ही उसे यह मुकाम दिलाया है। स्कूल में उसकी उपलब्धि पर गर्व की लहर है। आर्यन के माता-पिता ने बताया कि बचपन में वह नटखट और खेलकूद पसंद करने वाला बच्चा था लेकिन 10वीं कक्षा से ही उसने पढ़ाई को गंभीरता से लिया। आज उसकी सफलता ने परिवार ही नहीं, पूरे झारखंड को गौरवान्वित किया है। झारखंड के इस होनहार बेटे को ढेर सारी शुभकामनाएँ। आर्यन जैसे युवा देश का भविष्य हैं जो मेहनत और समर्पण से भारत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा सकते हैं।

इन्हें भी पढ़ें.