राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में चमके झारखंड के अधिवक्ता अम्बिका चरण पाणि, शाकुंतलम् शिखर सम्मान से हुए सम्मानित
देशभर के प्रतिभागियों में सरायकेला के अधिवक्ता अम्बिका चरण पाणि रहे सबसे आगे, शाकुंतलम् कला-संस्कृति मंच ने दिया बड़ा गौरव

सरायकेला : शाकुंतलम् कला संस्कृति मंच द्वारा 10 नवंबर से 25 नवंबर 2025 तक आयोजित राष्ट्रीय स्तर की ऑनलाइन कला प्रदर्शनी सफलतापूर्वक संपन्न हुई जिसमें देशभर से चुनिंदा और शीर्ष प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मक दक्षता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड सहित विभिन्न राज्यों के श्रेष्ठ कलाकारों और विशेषज्ञों को शाकुंतलम् शिखर सम्मान प्रदान किया गया। इस प्रतिष्ठित सूची में झारखंड ने गर्व महसूस किया जब सरायकेला-खरसावां जिला व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहायक LADC, अधिवक्ता अम्बिका चरण पाणि को इस वर्ष के शिखर सम्मान से सम्मानित किया गया। मंच द्वारा जारी सूची में राकेश विजयवर्गिया (राजस्थान), प्रसाद देवरे (पुणे), सुनिल कुमार (झारखंड), कुमार निषीथ पांडे (बिहार) के साथ श्री पाणि का नाम प्रमुखता से शामिल रहा जो उनके योगदान की राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृति को दर्शाता है। अम्बिका चरण पाणि को यह सम्मान कला, समाज और न्यायिक सेवा के क्षेत्र में उनके निरंतर योगदान, संवेदनशीलता और सामाजिक सरोकारों के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए प्रदान किया गया। झारखंड के सरायकेला जैसे छोटे शहर से राष्ट्रीय मंच पर उनकी उपस्थिति युवाओं और उभरते कलाकारों के लिए प्रेरणादायक मिसाल बन गई है। प्रदर्शनी आयोजकों ने कहा कि पाणि जैसे प्रतिभागी इस मंच की प्रतिष्ठा और उद्देश्य दोनों को ऊँचाई देते हैं। यह सम्मान न केवल श्री पाणि की व्यक्तिगत उपलब्धि है बल्कि झारखंड की कला-संस्कृति और न्यायिक सेवा को राष्ट्रीय स्तर पर एक नई पहचान दिलाता है।