पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर झामुमो सांसद जोबा मांझी की शुभकामनाएं, दीर्घायु होने की कामना
विपक्ष पर बोलीं जोबा मांझी, यह मेरी निजी प्रतिक्रिया, विरोध से कोई लेना-देना नहीं

सरायकेला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर सिंहभूम सांसद जोबा मांझी ने शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु होने की कामना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी लगातार देश के गांव-गांव और शहर-शहर की सेवा करते रहें यही उनकी कामना है। वहीं विपक्ष द्वारा प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर विरोध जताने के सवाल पर सांसद ने संयमित अंदाज में कहा कि यह उनकी निजी प्रतिक्रिया है और उन्हें विपक्ष से कोई लेना-देना नहीं है। इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार के स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान पर भी टिप्पणी की। सांसद ने कहा कि यह नया नहीं है, बल्कि महिलाओं के लिए हर साल पोषण पखवाड़ा आयोजित किया जाता रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार पर पुराने अभियानों में नया नाम जोड़कर ब्रांडिंग करने की आदत का आरोप लगाया। बुधवार को सांसद जोबा मांझी सरायकेला के कांड्रा रायपुर फुटबॉल मैदान में आज़ाद क्लब की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेलों को समाज में एकता और स्वास्थ्य का आधार बताया। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों और खेल प्रेमियों की बड़ी संख्या मौजूद रही।