ताज़ा-ख़बर

झामुमो का सदस्यता अभियान में शामिल हुए दर्जनों लोग

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार32 दिन पहलेझारखण्ड

झामुमो कार्यकर्ताओं ने रविवार कोअमरापारा संथाली में सदस्यता अभियान चला कर दर्जनों लोगों को झामुमो की सदस्यता दिलाया।

 झामुमो का सदस्यता अभियान में शामिल हुए दर्जनों लोग

पाकुड़। केंद्रीय कमेटी के निर्देश पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने रविवार कोअमरापारा संथाली में सदस्यता अभियान चला कर दर्जनों लोगों को झामुमो की सदस्यता दिलाया।इस मौके पर संयोजक मंडली सदस्य नारायण भगत, व सक्रिय कार्यकर्ता संतोष भगत,मंटू भगत, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। संयोजक मंडली के सदस्य नारायण भगत ने कहा कि पार्टी के निर्देश पर पंचायत स्तर पर गांव , टोला ,मोहल्ले में जाकर लोगों को पार्टी का सदस्य बनाने का काम के किया जा रहा है। जिला संयोजक मंडल के द्वारा जो लक्ष्य दी गई है उसे पूरा करने की दिशा में जोर-जोर से सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को जोड़कर उन्हें पार्टी का सदस्य बनाने का काम किया जा रहा है।

इन्हें भी पढ़ें.