ताज़ा-ख़बर

जेएमएम युवा नेता सचिन गोप ने सभापति सबिता महतो को दी शुभकामनाएं

रिपोर्ट: VBN News Desk13 घंटे पहलेझारखण्ड

इस अवसर पर सचिन गोप ने इसे गर्व का पल बताते हुए कहा कि सबिता महतो के नेतृत्व में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के जनकल्याण और विकास कार्यों को गति मिलेगी।

जेएमएम युवा नेता सचिन गोप ने सभापति सबिता महतो को दी शुभकामनाएं

नीमडीह (सागर गोप) : झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के युवा नेता सचिन गोप ने कल्याण, संस्कृति एवं पर्यटन विभाग की सभापति नियुक्त होने पर सबिता महतो को गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनाएं दी। यह कार्यक्रम सोनारी स्थित एक निजी स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सचिन गोप ने इसे गर्व का पल बताते हुए कहा कि सबिता महतो के नेतृत्व में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के जनकल्याण और विकास कार्यों को गति मिलेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि सबिता महतो अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगी। इस मौके पर सबिता महतो ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र में विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वे हर संभव प्रयास करेंगी ताकि जनता की समस्याओं का समाधान तेजी से हो सके। इस कार्यक्रम ने स्थानीय जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया।

इन्हें भी पढ़ें.