ताज़ा-ख़बर

नेशनल स्पोर्ट्स डे पर आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट में एसडीपीओ अजीत एंड पार्टनर पिंटू हुए विनर

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार301 दिन पहलेखेल

जर्नलिस्ट कार्तिक एंड पार्टनर आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रभाकर रहे रनर

नेशनल स्पोर्ट्स डे पर आयोजित बैडमिंटन टूर्नामेंट में एसडीपीओ अजीत एंड पार्टनर पिंटू हुए विनर

पाकुड़। राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय द्वारा पाकुड़ इनडोर स्टेडियम में मंगलवार को बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में ओपन टू ऑल में फाइनल राउंड में मुकेश बास्की एंड पार्टनर शुभम शर्मा और आकाश कुमार एंड पार्टनर नवनीत शुक्ला के बीच फाइनल गेम खेला गया। फाइनल गेम में आकाश कुमार एंड पार्टनर नवनीत विनर हुए।

वहीं वेटरन में एसडीपीओ अजीत कुमार विमल एंड पार्टनर पिंटू सिंह बनाम जर्नलिस्ट कार्तिक एंड पार्टनर आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रभाकर के बीच मैच खेला गया। एसडीपीओ अजीत एंड पार्टनर पिंटू सिंह विनर हुए। कार्तिक एंड पार्टनर प्रभाकर रनर रहे। 2.jpg

विनर और रनर टीम को सिविल एसडीओ हरिवंश पंडित, हेडक्वार्टर डीएसपी बैजनाथ प्रसाद ने अपने हाथों से ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। मौके पर महेशपुर एसडीपीओ नवनीत हेंब्रम, राजीव पांडे, जिला खेलकूद पदाधिकारी राहुल झा, झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अम्लान कुसुम , रणवीर सिंह, भोला, विक्की रॉकी, नदीम शहीद दर्जनों खेल प्रेमी खेल समाप्ति रात्रि 11:00 बजे तक स्टेडियम में जम रहे।

इन्हें भी पढ़ें.