ताज़ा-ख़बर

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामला : मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर हैदराबाद से गिरफ्तार

रिपोर्ट: VBN News Desk67 दिन पहलेदेश

इससे पहले, रविवार शाम को सुरेश चंद्राकर की पत्नी को कांकेर से हिरासत में लिया गया था।

पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या मामला : मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर हैदराबाद से गिरफ्तार

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसआईटी की टीम ने रविवार देर रात मुख्य आरोपित सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार किया। बीजापुर लाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। एसआईटी प्रमुख पुलिस अधिकारी मयंक गुर्जर ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

पुलिस हिरासत में पत्नी, पहले हो चुकीं कई गिरफ्तारियां

इससे पहले, रविवार शाम को सुरेश चंद्राकर की पत्नी को कांकेर से हिरासत में लिया गया था। उनसे मामले में पूछताछ जारी है। वहीं, सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश चंद्राकर और दिनेश चंद्राकर तथा सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके को पहले ही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। 33 वर्षीय स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर एक जनवरी को लापता हो गए थे। उनका शव तीन जनवरी को बीजापुर के चट्टानपारा इलाके में सुरेश चंद्राकर की संपत्ति के सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया। इस घटना ने पूरे राज्य में सनसनी मचा दी और इसे लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई। राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आरोप लगाया कि मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर का संबंध कांग्रेस से था। दूसरी ओर, कांग्रेस ने दावा किया कि सुरेश हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए थे। पुलिस ने हत्या के इस जघन्य मामले में साक्ष्य जुटाने और आरोपियों के खिलाफ ठोस मामला बनाने के लिए गहन जांच शुरू कर दी है। एसआईटी की टीम अन्य संदिग्धों की भूमिका की भी जांच कर रही है। इस मामले ने न केवल बीजापुर बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की सुरक्षा और राजनीतिक दलों की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

इन्हें भी पढ़ें.