ताज़ा-ख़बर

कांड्रा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के आरोपियों के विरुद्ध ढोल-नगाड़े के साथ किया इश्तहार का तमिला

रिपोर्ट: MANISH 19 घंटे पहलेअपराध

थाना प्रभारी बिनोद मुर्मू ने जानकारी दी कि यदि आरोपी जल्द आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो आगे कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

कांड्रा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के आरोपियों के विरुद्ध ढोल-नगाड़े के साथ किया इश्तहार का तमिला

कांड्रा : नशा कारोबार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के तहत कांड्रा थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के दो मामलों में फरार आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय से निर्गत इश्तहार का तमिला ढोल-नगाड़े के साथ किया। यह कार्रवाई न्यायालय द्वारा जारी आदेश के अनुपालन में की गई। कांड संख्या 11/22 (धारा 18(डी) एनडीपीएस एक्ट) के आरोपी मंगल मुंडा उर्फ तारो हांसदा, निवासी हटनाडा, और महेंद्र सोय, निवासी बारजूडीह के घर पुलिस ने इश्तहार चस्पा किया। वहीं कांड संख्या 17/22 (धारा 18 एनडीपीएस एक्ट) के आरोपी वीर सिंह सरदार उर्फ नानी सरदार एवं बुद्धू सरदार, दोनों ग्राम पालोबेड़ा के खिलाफ भी यही कार्रवाई की गई। ढोल-नगाड़े बजाकर की गई इस कार्यवाही का उद्देश्य समाज में एक स्पष्ट संदेश देना है कि कानून से भागने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। कांड्रा थाना प्रभारी बिनोद मुर्मू ने जानकारी दी कि यदि आरोपी जल्द आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो आगे कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें.