ताज़ा-ख़बर

कपाली : कमारगोड़ा में खजूर पेड़ के नीचे मिला अज्ञात शव, पुलिस जांच में जुटी

रिपोर्ट: MANISH 30 दिन पहलेअपराध

शव की पहचान नहीं, जांच में जुटी पुलिस

कपाली : कमारगोड़ा में खजूर पेड़ के नीचे मिला अज्ञात शव, पुलिस जांच में जुटी

चांडिल : सरायकेला जिले के कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत कमारगोड़ा स्थित एक नाले के पास खाली प्लॉट में खजूर के पेड़ के नीचे एक अज्ञात शव बरामद किया गया है। शव के पास से शराब की बोतल, सिगरेट का डिब्बा, एक जोड़ी चप्पल, पानी और कोल्ड ड्रिंक की बोतल के साथ एक बाइक भी बरामद की गई। मौके से बरामद मोटरसाइकिल हीरो होंडा सीडी डीलक्स है, जिसका नंबर JH05AJ-5268 दर्ज है। स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद कपाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस घटनास्थल पर मौजूद सुरागों के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है। मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि मृतक की मौत हत्या, आत्महत्या, किसी दुर्घटना, जहरीली शराब के सेवन या किसी अन्य कारण से हुई है।

इन्हें भी पढ़ें.