ताज़ा-ख़बर

महाकवि श्रीप्रकाश पटैरिया फैंस क्लब उज्जैन ने पलामू के युवा कवि मनीष मिश्र 'नन्दन' को सम्मानित किया

रिपोर्ट: Ashwini kumar Ghai22 घंटे पहलेझारखण्ड

महाकाल की नगरी उज्जैन में सम्मानित किए गए जिले के युवा कवि मनीष मिश्र 'नन्दन'

 महाकवि श्रीप्रकाश पटैरिया फैंस क्लब उज्जैन ने पलामू के युवा कवि मनीष मिश्र 'नन्दन' को सम्मानित किया

महाकवि श्रीप्रकाश पटैरिया जी के 68 वें जन्मोत्सव पर युवा कवि मनीष मिश्र 'नन्दन' को उज्जैन में मिला सम्मान

पलामू के युवा कवि मनीष मिश्र 'नन्दन' ने महाकाल की नगरी उज्जैन में किया काव्यपाठ

महाकवि श्रीप्रकाश पटैरिया के 68 वें जन्मोत्सव पर महाकाल की नगरी में महाकवि श्रीप्रकाश पटैरिया फैंस क्लब उज्जैन के द्वारा कालिदास संस्कृत अकादमी में दो दिवसीय अष्टम अखिल भारतीय कवि महाकुंभ का आयोजन किया गया। 2 से 3 अप्रैल तक चलने वाले इस साहित्यिक महाकुंभ का संयोजन राणा मुनि प्रताप सिंह ने किया। श्रीप्रकाश पटैरिया जी का जन्मोत्सव साहित्यमय रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ गीतकार दिनेश प्रभात ने की। साहित्यिक कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर हुई। इस अवसर पर काल्पी धाम से पधारे राष्ट्रीय धर्म रक्षा संघ के उपाध्यक्ष ऋषभ देव महाराज जी ने श्रीप्रकाश पटैरिया को श्याम बाबा की तस्वीर भेंट की। पलामू के युवा कवि मनीष मिश्र 'नन्दन' ने भी श्रीप्रकाश पटैरिया को रामलला की तस्वीर भेंट स्वरूप प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन फैंस क्लब के सदस्य कवियों ने किया। 31.jpg

पूरे भारतवर्ष से आए लगभग 100 कवियों, कवयित्रियों ने इस महाकुंभ में काव्यपाठ किया। इस अवसर पर आनंद कुमार शर्मा, सुनील तिवारी, अभिराम पाठक, अजय अटल, अशोक भाटी, श्रुति श्रीवास्तव सतत, अंतरिका श्रीवास्तव, वैभव अवस्थी, पंकज मतलबी, अंशुल छौंकर, नकुल शर्मा, अतुल पाण्डेय, यश यशस्वी सहित पलामू के युवा कवि मनीष मिश्र 'नन्दन' ने भी काव्यपाठ किया। काव्यपाठ के बाद कवियों को माला, अंग वस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। 32.jpg

मनीष मिश्र 'नन्दन' को सम्मान मिलने की खुशी में अशोक मिश्र, रमेश सिंह, अनुज कुमार पाठक, विनोद कुमार यादव, रंगी लाल, नागेन्द्र चौधरी, सचिन यादव, आचार्य धनंजय पाठक, दिवाकर दास, मनोहर कुमार लाली, परशुराम तिवारी, किशोर पाण्डेय, जय किशोर मिश्रा, जया लक्ष्मी, रंजीत पाण्डेय, आलोक कुमार, रीना प्रेम दुबे इत्यादि ने भी बधाई दी है। जिले के साहित्यकारों एवं रेलकर्मियों के लिए ये गौरव की बात है।

इन्हें भी पढ़ें.