ताज़ा-ख़बर

पलामू के कजरी गांव में अपराधियों ने घर में घुस कर रामा प्रसाद सिंह व उनकी पत्नी को मारी गोली, गंभीर रूप से घायल

रिपोर्ट: Ashwini kumar Ghai16 घंटे पहलेझारखण्ड

घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर अस्पतालेूँ पहुंचे विधायक आलोक चौरसिया

पलामू के कजरी गांव में अपराधियों ने घर में घुस कर रामा प्रसाद सिंह व उनकी पत्नी को मारी गोली, गंभीर रूप से घायल

मेदिनीनगर : पलामू जिले के पड़वा थाना क्षेत्र के कजरी गांव में शनिवार की रात अपराधियों ने घर में घुस कर रामा प्रसाद सिंह व उनकी पत्नी को गोली मार दी. दोनों गंभीर रूप से घायल हैं. गोली मारकर भाग रहे एक अपराधी को ग्रामीणों ने दौडाकर पकड़ लिया है, जबकि एक अन्य युवक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. परिजनों ने घायल दंपती को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना की जानकारी मिलते ही पड़वा पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है.. इधर ज्ञातसूत्रों से पता चला है कि राम सिंह की पत्नी बबीता की मौत इलाज के दौरान हो गई है.

इन्हें भी पढ़ें.