ताज़ा-ख़बर

कोल्हान डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा का सरायकेला दौरा, गार्ड ऑफ ऑनर के बाद पुलिस अधिकारियों के साथ अहम बैठक

रिपोर्ट: MANISH 21 घंटे पहलेझारखण्ड

डीआईजी ने पुलिस पदाधिकारियों को दिए निर्देश, लंबित मामलों का जल्द करें निष्पादन, अपराध पर लगे रोक

कोल्हान डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा का सरायकेला दौरा, गार्ड ऑफ ऑनर के बाद पुलिस अधिकारियों के साथ अहम बैठक

सरायकेला : कोल्हान क्षेत्र के डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा गुरुवार को सरायकेला पहुंचे जहां उन्हें एसडीपीओ कार्यालय परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद कार्यालय के सभागार में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिले के एसपी मुकेश लुनायत, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया समेत जिले के सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हाल में घटी आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की गई। डीआईजी ने सभी पुलिस अधिकारियों को लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि थाना प्रभारियों की यह जिम्मेदारी होनी चाहिए कि उनके क्षेत्र में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि न हो। उन्होंने अपराध नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने और सूचना तंत्र को मजबूत करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। डीआईजी ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने और नियमित गश्ती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे और कानून-व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ बनी रहे।

इन्हें भी पढ़ें.