ताज़ा-ख़बर

एनआईटी जमशेदपुर में कोल्हान का पहला जेन-जेड डाकघर शुरू, छात्रों को मिला डिजिटल सरकारी सेवा का नया अनुभव

रिपोर्ट: MANISH 1 दिन पहलेझारखण्ड

कॉर्पोरेट ऑफिस जैसी सुविधाओं से लैस जेन-जेड पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन, सरकारी सेवाओं की बदली तस्वीर

एनआईटी जमशेदपुर में कोल्हान का पहला जेन-जेड डाकघर शुरू, छात्रों को मिला डिजिटल सरकारी सेवा का नया अनुभव

आदित्यपुर : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) जमशेदपुर परिसर में सोमवार को कोल्हान क्षेत्र के पहले अत्याधुनिक जेन-जेड (ज़ेन-ज़ी) डाकघर का भव्य उद्घाटन किया गया। इस आधुनिक पोस्ट ऑफिस का शुभारंभ एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक प्रो. डॉ. गौतम सूत्रधर और वरिष्ठ डाक अधीक्षक उदयभान सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। यह डाकघर छात्रों और कर्मचारियों को पूरी तरह डिजिटल, तेज और सुविधा-संपन्न सेवाएं उपलब्ध कराएगा। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रो. डॉ. गौतम सूत्रधर ने कहा कि पहले की तुलना में अब एनआईटी परिसर में सुरक्षा और सुविधाओं का उल्लेखनीय विस्तार हुआ है। उन्होंने कहा कि नवीनीकरण के बाद यह डाकघर किसी कॉर्पोरेट ऑफिस से कम नहीं दिखता जिससे छात्रों को सरकारी सेवाओं के प्रति एक नया और सकारात्मक अनुभव मिलेगा। वरिष्ठ डाक अधीक्षक उदयभान सिंह ने इसे कोल्हान क्षेत्र का बहुप्रतीक्षित सपना बताया। उन्होंने कहा कि डाकघर का संपूर्ण आधुनिकीकरण किया गया है जिसमें डिजिटल पेंटिंग्स, आधुनिक उपकरण और विशेष रूप से छात्र-अनुकूल स्पेस तैयार किया गया है। उनका उद्देश्य है कि यह पोस्ट ऑफिस पारंपरिक सरकारी दफ्तर की छवि से बाहर निकलकर युवाओं की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करे। डिजिटल युग की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार इस जेन-जेड डाकघर को लेकर छात्रों में भी खासा उत्साह है। एनआईटी के एक छात्र राहुल शर्मा ने कहा कि यह डाकघर बिल्कुल स्टार्ट-अप ऑफिस जैसा लगता है। अब सरकारी सेवाओं को लेकर हमारी सोच पूरी तरह बदल गई है। वहीं एक अन्य छात्रा प्रिया तिवारी ने कहा कि पहली बार किसी सरकारी दफ्तर में इतना डिजिटल और फ्रेंडली माहौल देखा है यहां आकर काम करना आसान और तेज़ होगा। उद्घाटन समारोह में कोल्हान प्रमंडल के कई डाककर्मी और एनआईटी के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। यह जेन-जेड डाकघर एनआईटी जमशेदपुर परिसर को एक आधुनिक और डिजिटल हब के रूप में नई पहचान देगा।

इन्हें भी पढ़ें.