मधुबन : हिल टॉप और सोर्सिंग में रैयतों और कंपनी के बीच झड़प, गोलीबारी और बमबाजी की घटना, एसडीपीओ गंभीर रूप से घायल
इस हिंसक झड़प के दौरान गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी के कार्यालय को आग के हवाले कर दिया गया।
धनबाद : मधुबन थाना क्षेत्र के हिल टॉप और सोर्सिंग इलाके में रैयतों और कंपनी के गुर्गों के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। झड़प के दौरान गोलीबारी और बमबाजी की घटना हुई। मामले को लेकर बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस स्थानीय नेता कारू यादव को गिरफ्तार करने पहुंची थी।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पर हमला
गिरफ्तारी के दौरान कारू यादव के समर्थकों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। पत्थरबाजी और हिंसा के बीच पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि पुलिस को वाहन लेकर मौके से भागना पड़ा।
एसडीपीओ गंभीर रूप से घायल
कारू यादव के समर्थकों के हमले में बाघमारा एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
गोलीबारी में स्थानीय रैयत घायल
घटना में एक व्यक्ति को गोली लगी है, जिसने बताया कि वह स्थानीय रैयत है। उसका आरोप है कि कारू यादव के समर्थकों ने उस पर फायरिंग की।
गिरिडीह सांसद का कार्यालय जलाया गया
इस हिंसक झड़प के दौरान गिरिडीह सांसद सीपी चौधरी के कार्यालय को आग के हवाले कर दिया गया। घटना ने इलाके में तनाव बढ़ा दिया है।
अवैध उत्खनन का आरोप
रैयतों ने आरोप लगाया है कि कारू यादव स्थानीय प्रबंधन के साथ मिलकर अवैध उत्खनन कर रहे हैं। उन्होंने आसपास की जमीनों पर अवैध उत्खनन का काम शुरू करने की कोशिश की थी, जिसके विरोध में यह झड़प हुई।
पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रहे हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है। इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है।