ताज़ा-ख़बर

पाकुड़ : चलती ट्रक पर सिलेंडर ब्लास्ट से आग, जोरदार भिड़ंत के बाद बड़ा हादसा

रिपोर्ट: VBN News Desk13 घंटे पहलेझारखण्ड

आमने-सामने की इस भिड़ंत के बाद ट्रक पर लदे गैस सिलेंडर बम की तरह ब्लास्ट हो गए, जिससे ट्रक में आग लग गई।

पाकुड़ : चलती ट्रक पर सिलेंडर ब्लास्ट से आग, जोरदार भिड़ंत के बाद बड़ा हादसा

पाकुड़ : जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में एक चलती ट्रक में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई। यह हादसा तब हुआ जब एक गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पाकुड़ से अमड़ापाड़ा की ओर जा रहा था। रास्ते में विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार डंपर ने ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। आमने-सामने की इस भिड़ंत के बाद ट्रक पर लदे गैस सिलेंडर बम की तरह ब्लास्ट हो गए, जिससे ट्रक में आग लग गई। इस घटना में ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक के घायल होने की सूचना है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के साथ-साथ स्थिति की जांच में जुट गई है। घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल है। प्रशासन ने आसपास के लोगों को सतर्क रहने की अपील की है और मामले की जांच जारी है।

इन्हें भी पढ़ें.