तेज आंधी से गिरा महुआ का पेड़ , यातायात बाधित
सड़क किनारे रहे काफी पुरानी पेड़ सड़क के बीचोबीच गिरने से दोनों ओर वाहनों का जमावड़ा हो गया।

हिरणपुर : गुरुवार अपरान्ह को आई तेज आंधी व बारिश से हाथकाठी हाईस्कूल मोड़ निकट बड़ा सा महुआ का पेड़ सड़क में गिर गया। जिस कारण पाकुड़ - हिरणपुर मुख्य सड़क की आवागमन अवरुद्ध हो गया।
सड़क किनारे रहे काफी पुरानी पेड़ सड़क के बीचोबीच गिरने से दोनों ओर वाहनों का जमावड़ा हो गया। वही स्थानीय लोगो द्वारा कुछ देर बाद पेड़ को काट कर यातायात को सुगम बनाने का प्रयास देखा गया। जिससे कि आवागमन सुगम हो सके। वही वन विभाग कार्यालय निकट भी सड़क में पेड़ गिरने से लोगो को कुछ देर के लिए आवागमन में काफी कठिनाई झेलना पड़ा। स्थानीय लोगो की सहयोग से गिरे पेड़ को हटाया गया।
इन्हें भी पढ़ें.