ताज़ा-ख़बर

सरायकेला में बड़ा हादसा, 11,000 वोल्ट की तार की चपेट में आए तीन युवक, हालत गंभीर

रिपोर्ट: MANISH 1 दिन पहलेझारखण्ड

बताया जा रहा है कि लंबे समय से जर्जर बिजली पोल और ढीले तारों की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी लेकिन बिजली विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

सरायकेला में बड़ा हादसा, 11,000 वोल्ट की तार की चपेट में आए तीन युवक, हालत गंभीर

सरायकेला : प्रखंड के दुगनी गांव में बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब 11,000 वोल्ट का हाई वोल्टेज तार अचानक पोल से टूटकर नीचे गिर गया। इस करंट की चपेट में आने से तीन युवक सूरज कुम्भकार, राखोहरि कुंभकार और अमित सरदार गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तीनों को आनन-फानन में सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से जर्जर बिजली पोल और ढीले तारों की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की जा रही थी लेकिन बिजली विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसी लापरवाही के कारण यह बड़ा हादसा हुआ। फिलहाल बिजली विभाग और जिला प्रशासन की ओर से इस हादसे पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है लेकिन घटना के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने विभाग की लापरवाही के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने अविलंब जर्जर तारों और पोलों की मरम्मत कराने तथा घायलों के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। यह हादसा बिजली विभाग की लापरवाही पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है और समय रहते सुधार न होने पर और भी बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं।

इन्हें भी पढ़ें.