ताज़ा-ख़बर

उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई अवैध शराब बरामद, दो अभियुक्त न्यायिक हिरासत में भेजे गए

रिपोर्ट: कार्तिक कुमार21 घंटे पहलेझारखण्ड

तलाशी के क्रम में दोनों के पास से कुल 04.83 लीटर अवैध विदेशी शराब एवं 11.00 लीटर अवैध बीयर बरामद की गई।

उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई अवैध शराब बरामद, दो अभियुक्त न्यायिक हिरासत में भेजे गए

पाकुड़ : उत्पाद विभाग, पाकुड़ की टीम द्वारा मंगलवार देर शाम को महेशपुर थाना अंतर्गत राजापुर ग्राम स्थित समिरन दता तथा पाकुड़िया थाना अंतर्गत बब्लू राय के घर एवं दुकान में छापेमारी की गई।

तलाशी के क्रम में दोनों के पास से कुल 04.83 लीटर अवैध विदेशी शराब एवं 11.00 लीटर अवैध बीयर बरामद की गई। बरामद अवैध शराब को जब्त करते हुए दोनों अभियुक्तों को संबंधित धाराओं के अंतर्गत न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

इन्हें भी पढ़ें.