ताज़ा-ख़बर

समाज हित के लिए समर्पित पं. कौशल किशोर मिश्रा का अलविदा होना काफी दुखद : कौशल किशोर जायसवाल

रिपोर्ट: Shailendra Tiwary7 दिन पहलेझारखण्ड

पत्रकार सतीश सुमन के पिता जी के ब्रह्मभोज व श्रद्धांजलि सभा में कई महान हस्तियों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

समाज हित के लिए समर्पित पं. कौशल किशोर मिश्रा का अलविदा होना काफी दुखद : कौशल किशोर जायसवाल

मेदिनीनगर (पलामू) : समाज हित के लिए समर्पित पं. कौशल किशोर मिश्रा का अलविदा होना काफी दुखद है। स्व मिश्रा समाज को आईना दिखाने का काम किया था। उक्त बातें पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने कही।

वे गुरुवार को वरिष्ठ पत्रकार सतीश सुमन के पिता स्व कौशल किशोर मिश्रा के हरिहरगंज के परता गांव में आयोजित श्राद्धकर्म कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात बोल रहे थे। कहा कि स्व पंडित कौशल किशोर मिश्रा एक बहुत ही मृदुभाषी व गरीबों के लिए समर्पित व्यक्ति थे। वे बराबर समाज हित में लोगों का सहयोग करते थे । उनके निधन से सभी को गहरा धक्का लगा है। बहुत ही कम ऐसे लोग देखने को मिलते हैं, जो पारिवारिक जिम्मेदारी के बाद भी समाज हित में बराबर सक्रिय रहते थे।

कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता पत्रकार व प्रबुद्ध व्यक्ति उपस्थित होकर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया। कई राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों के नेता- कार्यकर्ता पत्रकार सतीश सुमन के घर पहुंचकर स्व कौशल किशोर मिश्रा को श्रद्धांजलि दी।

हरिहरगंज के परता गांव में आयोजित कार्यक्रम में अभिषेक सिंह, अभिमन्यू सिंह, दिलीप तिवारी, प्रकाश शंकर सिंह, वरीय अधिवक्ता महेंद्र तिवारी, अधिवक्ता सतीश मिश्र, अधिवक्ता विकास कुमार, अधिवक्ता लाला प्रसाद यादव, अधिवक्ता प्रभात कुमार, नवीन सहाय, उपेंद्र मिश्र, लक्ष्मी नारायण तिवारी, विभाकर पांडेय, कौशिक मलिक, पंकज श्रीवास्तव, सुधीर सहाय, दुर्गा जौहरी, प्रभात सुमन, हम पार्टी के पलामू जिला अध्यक्ष आशुतोष तिवारी, भाजपा नेता धर्मदेव सिंह यादव, सीटू पाठक, एडीपीआरओ विजय ठाकुर, एडीपीआरओ अजीत तिवारी, गौरव कुमार, पत्रकार संजय सहाय, पत्रकार संजय सिंह उमेश, शैलेंद्र तिवारी, मुरारी प्रसाद, चंद्रशेखर सिंह, नील कमल, नीरज कुमार, अजीत पाठक, आनंद कुमार, श्रवण पांडेय व दिलीप कुमार सहित अन्य ने स्वर्गीय कौशल किशोर मिश्रा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इन्हें भी पढ़ें.