ताज़ा-ख़बर

मारवाड़ी युवा मंच द्वारा निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन, 23 से 25 मई को मारवाड़ी धर्मशाला में लगेगा शिविर

रिपोर्ट: MANISH 5 घंटे पहलेझारखण्ड

इस संबंध में मंच की ओर से रानी सती मंदिर परिसर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।

मारवाड़ी युवा मंच द्वारा निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन, 23 से 25 मई को मारवाड़ी धर्मशाला में लगेगा शिविर

सरायकेला : मारवाड़ी युवा मंच सरायकेला शाखा द्वारा जरूरतमंद दिव्यांगजनों के लिए एक विशेष नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 23, 24 एवं 25 मई को मारवाड़ी धर्मशाला, सरायकेला नगर में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति का सहयोग प्राप्त होगा। इस संबंध में मंच की ओर से रानी सती मंदिर परिसर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इसमें शिविर के प्रचार-प्रसार एवं व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। मंच के जिला सचिव आशुतोष चौधरी ने बताया कि कैंप में हाथ, पैर, उंगली आदि अंगों से वंचित दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग, सुनने की मशीन, बैसाखी, और ट्राई साइकिल मुफ्त में प्रदान की जाएंगी। कैंप का समय प्रत्येक दिन सुबह 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रहेगा। पहले दिन (23 मई) को सभी लाभार्थियों का पंजीकरण एवं आवश्यक नाप ली जाएगी। दूसरे एवं तीसरे दिन (24-25 मई) को जरूरत के मुताबिक उन्हें कृत्रिम अंग और अन्य यंत्र दिए जाएंगे। जरूरत पड़ने पर आवास की व्यवस्था भी आयोजकों द्वारा की जाएगी। प्रेस वार्ता में अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, प्रांतीय संयोजक आकाश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अभिषेक सेकसरिया, कार्यक्रम संयोजक केसव चौधरी, पूर्व अध्यक्ष नीतीश चौधरी, केसव लोहरीवाल, शुभम अग्रवाल एवं शिवम चौधरी उपस्थित थे। मंच ने आमजन से अपील की है कि वे इस जानकारी को अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुंचाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा दिव्यांगजनों को इस शिविर का लाभ मिल सके।

इन्हें भी पढ़ें.