ताज़ा-ख़बर

संगम विहार में भीषण आग, तीन मंजिला इमारत खाक, चार की मौत, एक महिला गंभीर

रिपोर्ट: VBN News Desk5 दिन पहलेदेश

जूते की दुकान से उठी लपटों ने ली चार जानें, पहचान से परे दो शव, दिल्ली पुलिस ने शुरू की जांच

संगम विहार में भीषण आग, तीन मंजिला इमारत खाक, चार की मौत, एक महिला गंभीर

दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार के तिगड़ी एक्सटेंशन स्थित मंगल बाजार इलाके में शनिवार शाम भयावह आगजनी की घटना में चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। तीन मंजिला इमारत में लगी आग पर दमकल विभाग ने चार गाड़ियों की मदद से काबू तो पा लिया लेकिन तब तक लपटों ने सबकुछ राख कर दिया था। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान मकान मालिक सतेंद्र गुप्ता (38) और उनकी किरायेदार अनीता (38) के रूप में हुई है। वहीं दो अन्य शव बुरी तरह जल जाने के कारण पहचान योग्य नहीं हैं। दमकल कर्मियों को दोनों अज्ञात शव जूते की दुकान के अंदर सर्च ऑपरेशन के दौरान मिले। माना जा रहा है कि आग इसी दुकान से भड़की और देखते ही देखते पहली मंजिल तक फैल गई। आशंका है कि दुकान में मौजूद दोनों लोग धधकती आग के बीच भीतर ही फंस गए और बचने का मौका नहीं मिल सका। हादसे में सतेंद्र की भाभी ममता गंभीर रूप से घायल हो गईं। बताया जाता है कि वह जान बचाने के लिए दूसरी मंजिल से कूद गई थीं जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत कैट्स एंबुलेंस द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है। डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि शाम करीब 6.27 बजे आग की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल और एंबुलेंस टीमें मौके पर पहुंच गई थीं। सतेंद्र, ममता और अनीता को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने सतेंद्र और अनीता को मृत घोषित कर दिया। बाद में दुकान की तलाशी के दौरान दो और जले हुए शव मिले। तिगड़ी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। क्राइम टीम और एफएसएल ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटा लिए हैं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

इन्हें भी पढ़ें.