कालाजार प्रभावित गांव का हाल जानने गांव पहुंची मेडिकल सेंट्रल टीम
टीम के सदस्यों ने लोगो को अपने घर के आस पास गंदगी नही फेलाने व कचड़ा भी नही जमा करने की जानकारी दी.

लिट्टीपाड़ा। केंद्रीय स्वास्थ टीम ने गुरुवार को कालाजार प्रभावित गांव का निरीक्षण किया और कालाजार चैंपियन को सम्मानित किया. केंद्रीय टीम सदस्य डा छवि पंथ, डा अतुल, डा मो.मोबासिर व डा राजेश कुमार ने कालाजार प्रभावित गांव बड़ा कुटलो में आईआरएस छिड़काव का निरीक्षण किया.
साथ में राज्य स्तरीय टीम डा बिरेंद्र कुमार सिंह, डा अंजुम इकबाल, डा अभिषेक पाल, डा अनिल कुमार तथा सिविल सर्जन डा मंटू टेकरीवाल उपस्थित थे. टीम के सदस्यों ने एक एक घर के सदस्यों से जानकारी लिया की क्या आप लोगो के घर में आईआरएस घोल का छिड़काव किया गया है. केंद्रीय टीम के सदस्यों ने आईआरएस छिड़काव से होने वाले लाभ के बारे में लोगो को विस्तारपूर्वक जानकारी दिया. साथ ही लोगो के रहन सहन के बारे में भी जानकारी लिया. टीम के सदस्यों ने लोगो को अपने घर के आस पास गंदगी नही फेलाने व कचड़ा भी नही जमा करने की जानकारी दी.
टीम के सदस्यों ने कालाजार से स्वास्थ हुए 12वर्षीय फुलमुनी मरांडी से उनका हाल चाल जाना और वर्तमान में स्वास्थ कैसा रहता है.और खान पान क्या करते है? और अभी कोई कमी या दिक्त तो नही हो रही है. तत्पश्चात केंद्रीय टीम के सदस्यो ने कालाजार को मात देने वाले चैंपियन आसंबनी निवासी सुभान मुर्मू को परस्ती पत्र देकर सम्मानित किया. जबकि आईआरएस छिड़काव महेशपुर के टीम को भी सम्मानित किया गया.