झारखंड विधानसभा विशेष सत्र की तैयारी को लेकर सत्तारूढ़ दलों की बैठक, रबींद्रनाथ महतो फिर बनेंगे झारखंड विधानसभा अध्यक्ष
9 दिसंबर को नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण होगा

रांची : झारखंड विधानसभा के आगामी चार दिवसीय विशेष सत्र की रणनीति तय करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सत्तारूढ़ दलों (झामुमो, कांग्रेस, राजद और भाकपा माले) के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक कांके स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित हुई। बैठक में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर समेत सभी मंत्रियों ने भाग लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि निवर्तमान स्पीकर रबींद्रनाथ महतो को फिर से स्पीकर बनाया जाएगा। 9 दिसंबर को नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण होगा। 10 दिसंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। 11 दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। द्वितीय अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधायकों को सत्र के दौरान सरकार की उपलब्धियों पर ध्यान केंद्रित करने और विपक्ष के सवालों का तर्कपूर्ण उत्तर देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इस सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण, बजट चर्चा, और विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव जैसे अहम कार्य पूरे किए जाएंगे। रामगढ़ से कांग्रेस विधायक ममता देवी ने कहा कि स्पीकर के तौर पर रबींद्रनाथ महतो की नियुक्ति पर सहमति बनी है। वहीं खिजरी से कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि विधायकों के शपथ ग्रहण से लेकर बजट और राज्यपाल के अभिभाषण तक, सभी कार्यों को सुव्यवस्थित तरीके से पूरा किया जाएगा। यह बैठक सत्र के सुचारू संचालन और सरकार की योजनाओं को सही ढंग से प्रस्तुत करने की तैयारी के लिहाज से अहम मानी जा रही है।