ताज़ा-ख़बर

मिशन बदलाव टीम दंतेवाड़ा फ़िल्म के टीजर प्रीमियर शो में हुए शामिल

रिपोर्ट: VBN News Desk329 दिन पहलेमनोरंजन

नक्सलियों के खिलाफ लड़ते आम लोगों के खास हीरो की कहानी है फिल्म "दंतेवाड़ा", रांची के हिनू आईलेक्स में टीजर हुआ रिलीज

मिशन बदलाव टीम दंतेवाड़ा फ़िल्म के  टीजर प्रीमियर शो में हुए शामिल

बसंत कुमार गुप्ता

निर्देशक नंदलाल नायक ने बताया कि हम एक रियल लाइफ हीरो पर फिल्म बनाना चाहते थे. हमें फिल्म के लि ए एक ऐसे आम चेहरे की तलाश थी जो आम होकर भी लोगों के लिए कोई बहुत खास काम कर गया हो.मिशन बदलाव के भूषण भगत ने बताया कि पहली बार झारखंड के निर्देशक नंदलाल नायक छत्तीसगढ़ राज्य के जिला दंतेवाड़ा पर आधारित कहानी दर्शकों के सामने लाने के लिए तैयार है जो कि एक नक्सली प्रभावित क्षेत्र की कहानी है। 38.jpg झारखंड के कई क्षेत्र नक्सल प्रभावित है. वैसे तो नक्सलियों के मुद्दे पर कई फिल्में भी बन चुकी है. लेकिन पहली बार झारखंड के निर्देशक नंदलाल नायक द्वारा छत्तीसगढ़ के जिला दंतेवाड़ा पर आधारित सच्ची कहानियों को उतारा गया है।आज के लिए टीजर कार्यक्रम में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के डीजी बीरेंद्र जी और पद्मश्री अवार्ड मधु मांशुरी, पद्मश्री अवार्ड मुकुंद नायक, फ़िल्म निर्माता आनंद गुप्ता और मिशन बदलाव के राज कुमार,अमित झा,प्रणव प्रताप सिंह अभिनव कुमार और वंदना झा एवं अन्य समाजप्रेमी उपस्थित थे.

इन्हें भी पढ़ें.