न्यायिक अभिरक्षा में उपचाररत नेता से मिलने पहुंचे विधायक जयराम महतो को पुलिस ने रोका, अदालत की अनुमति के बिना मुलाकात से इनकार
सदर अस्पताल में कड़ी सुरक्षा, पुलिस ने नियम दिखाते कहा: कोर्ट ऑर्डर के बिना किसी भी मुलाकात की इजाजत नहीं

सरायकेला : सदर अस्पताल में शुक्रवार को अचानक तनावपूर्ण स्थिति बन गई जब डुमरी विधायक एवं जेएलकेएम सुप्रीमो जयराम कुमार महतो न्यायिक अभिरक्षा में उपचाररत जेएलकेएम नेता तरुण महतो से मुलाकात करने पहुँचे। तरुण महतो हाल ही में ईचागढ़ में देर रात बालू लदे वाहनों को रोकने की घटना के बाद चौकीदार और मुंशी की कथित पिटाई के मामले में गिरफ्तार किए गए थे और फिलहाल न्यायालय के आदेश पर अस्पताल में इलाजरत हैं। विधायक की जानकारी मिलते ही सरायकेला थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह मौके पर पहुँचे और जेल मैनुअल व न्यायिक अभिरक्षा नियमों का हवाला देते हुए स्पष्ट कहा कि कोर्ट की अनुमति के बिना किसी भी व्यक्ति चाहे वह जनप्रतिनिधि ही क्यों न हों किसी को भी मुलाकात की अनुमति नहीं दी जा सकती। पुलिस ने पूरी प्रक्रिया को विधिसम्मत तरीके से लागू करते हुए अस्पताल परिसर की सुरक्षा और सख्त कर दी। विधायक जयराम महतो अदालत के आदेश की प्रतीक्षा करते रहे जबकि बड़ी संख्या में उनके समर्थक भी अस्पताल पहुंच गए थे। हालांकि अनुमति न मिलने पर उन्हें वापस लौटना पड़ा। जयराम महतो ने कहा कि वह न्यायपालिका पर पूर्ण विश्वास रखते हैं और पुलिस द्वारा नियमों के पालन पर संतोष व्यक्त किया। इस घटना ने प्रशासन की यह मंशा स्पष्ट कर दी कि न्यायिक अभिरक्षा में बंद आरोपितों से मुलाकात को लेकर किसी भी स्तर पर नियमों से छेड़छाड़ की अनुमति नहीं दी जाएगी चाहे आगंतुक कोई भी हो।
बाइट : जयराम महतो, जेएलकेएम सुप्रीमो सह डुमरी विधायक