कोरोना से निपटने की तैयारी, आज और कल मॉक ड्रिल
मांडविया ने सात अप्रैल को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की थी।
New Delhi: कोरोना से निपटने की तैयारियों का पता लगाने के लिए अस्पतालों में आज (सोमवार) और कल (मंगलवार) मॉक ड्रिल होगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रविवार को देश में पिछले 24 घंटे में 5357 नए मरीज सामने आए हैं। अत्यधिक संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 32814 हो गई है। मॉक ड्रिल में सरकारी और कुछ निजी स्वास्थ्य केंद्रों को शामिल किया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज हरियाणा के झज्जर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में मॉक ड्रिल का जायजा लेंगे।
इन्हें भी पढ़ें.