ताज़ा-ख़बर

बिना एनओसी के नगर निगम ने कराया डीप बोरिंग, रेलवे ने तोड़ा, भाजपा नेता विशु महतो ने जताया विरोध

रिपोर्ट: MANISH 21 घंटे पहलेझारखण्ड

गुमटी बस्ती में पानी संकट गहराया, भाजपा नेता विशु महतो ने आंदोलन की दी चेतावनी

बिना एनओसी के नगर निगम ने कराया डीप बोरिंग, रेलवे ने तोड़ा, भाजपा नेता विशु महतो ने जताया विरोध

आदित्यपुर : सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर नगर निगम पर भाजपा नेता विशु महतो ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा रेलवे की जमीन पर बिना एनओसी के डीप बोरिंग करा दिया गया जिसे लेकर रेलवे प्रशासन ने कई बार नोटिस भी जारी किया लेकिन न तो नगर निगम ने उस बोरिंग को अपने स्तर से हटाया और न ही उसे स्थानांतरित किया। स्थिति तब और बिगड़ गई जब मजबूर होकर रेलवे प्रशासन ने स्वयं डीप बोरिंग को तोड़ दिया। इस कार्रवाई के बाद वार्ड नंबर 20 स्थित गुमटी बस्ती के लोगों ने बोरिंग से मोटर निकालने तक नहीं दिया और नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वे पहले से ही पानी की भारी किल्लत झेल रहे हैं। बस्तीवासियों की समस्या को लेकर भाजपा नेता विशु महतो समर्थन में सामने आए और प्रशासन पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि जब रेलवे ने एनओसी नहीं दिया था तो नगर निगम को वहां डीप बोरिंग की अनुमति कैसे मिली? उन्होंने यह भी मांग रखी कि यदि डीप बोरिंग तोड़ी गई है, तो रेलवे प्रशासन और नगर निगम मिलकर उस बस्ती के लोगों को वैकल्पिक पानी की सुविधा उपलब्ध कराएं। विशु महतो ने चेतावनी दी है कि यदि पानी की समस्या का स्थायी समाधान नहीं हुआ, तो वे बस्तीवासियों के साथ मिलकर नगर निगम के खिलाफ जोरदार आंदोलन करेंगे।

इन्हें भी पढ़ें.